नई दिल्ली, जून 21 -- बॉलीवुड में अक्सर इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट जारी रहती है। इंडस्ट्री के बड़े चेहरे नेपोटिज्म के आरोपों के चलते ट्रोल हुए हैं। आउटसाइडर वर्सेज इनसाइडर की डिबेट में हर किसी की अपनी-अपनी राय है। अब पंचायत में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सानविका ने कहा कि काश वो एक इनसाइडर होतीं तो उनके लिए भी चीजें आसान होतीं।सानविका ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट सानविका ने जो स्टोरी पोस्ट की उसमें उन्होंने लिखा- कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर होती या काफी पावरफुल बैकग्राउंड से आती, तब चीजें बहुत आसाना होतीं (शायद, मुझे नहीं पता)। शायद सम्मान पाने और समान व्यवहार पाने जैसी बुनियादी चीजें आसान होतीं। संघर्ष थोड़े कम होते।" पंचायत में निभाती हैं रिंकी का किरदार सानविका की बात करें...