लखनऊ, अप्रैल 12 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी आउटर रिंग रोड के पास शनिवार दोपहर दो बाइक टकरा गई। हादसे में मदरसे से पढ़ कर लौट रहे छात्र की मौत हुई। वहीं, तीन युवक घायल हुए। जिन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोना गांव निवासी किसान फुरकान का बेटा अब्दुल रहमान (20) मदरसे से आलिम की पढ़ाई कर रहा है। दोपहर में अब्दुल बाइक से घर लौट रहा था। आउटर रिंग रोड सैदपुर के सर्विस लेन से रॉग साइड आ रहे बाइक ने अब्दुल की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अब्दुल और उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हुए। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोट लगी। केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर शाम अब्दुल की मौत हुई। बाग जाते वक्त पिता को घायल मिला बेटा फुरकान की ससुराल सैदपुर में है। शनिवार को फुरकान आम की बाग जा रहे थे। सर्विस लेन के पास पहुंचन...