लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आउटर रिंग रोड पर वाहन चालकों को बेहतर ट्रैफिक सिस्टम की सुविधा देने की नेशनल हाईवे अथॉरिटी की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। 104 किमी लंबी इस सड़क पर ट्रैफिक पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए 160 ऑटो मॉनिटरिंग कैमरों की क्षमता बढ़ाने के लिए जर्मनी से मंगाए गए हाई रिजोल्यूशन लेंस पर सुरक्षा कारणों से फिलहाल रोक लगा दी गई है। लिहाजा, यहां लगे कैमरे और अन्य उपकरण इंटीग्रेटेडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से नहीं जुड़ पाए हैं। आउटर रिंग रोड को आईटीएसएम से जोड़ने के लिए रिंग रोड के दोनों तरफ ऑप्टिकल फाइबर केबिल बिछा कर सभी कैमरों को आपस में कनेक्ट कर दिया गया है। सिस्टम को हाईटेक बनाने के लिए व्हीकल इमिडिएट डिटेक्शन एंड इनफोर्समेंट सिस्टम(वीआईडीआईएस), वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड(वीएमएसबी), व्हीकल ए...