हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। चाइल्ड हेल्पलाइन रेलवे डेस्क ने आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया। बताया कि कोई भी बच्चा लापता होने पर परिजन चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम या टोल फ्री नंबर 1098 से संपर्क कर सकते हैं। टीम की सुपरवाइजर, पूनम ठाकुर, हुमा खान, मंजीत, आशीष सैनी ने यात्रियों को बताया कि लापता बच्चों को ढूंढकर परिजनों से मिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार बच्चे स्वयं भी घर से भागकर आ जाते हैं। उन्हें भी पकड़कर परिजनों को सौंपा जाता है। इससे बच्चे गलत हाथों में जाने से बच जाते हैं। बच्चों को भी चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। अगर बच्चों के साथ कोई कुछ गलत कार्य किया जा रहा हो तो बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन में मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...