गंगापार, अगस्त 18 -- फूलपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बहुत कम शिकायती पत्र आये। जिनमें से तीन का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से स्थगित था। जिसे सोमवार को आयोजित किया गया। सूचना और जागरूकता के अभाव में शिकायती पत्रों की संख्या अपेक्षा से कम आई। मात्र 54 शिकायतें ही अधिकारियों के समक्ष लाई गई। इनमें से तीन का निस्तारण त्वरित कर दिया गया। दिवस की अध्यक्षता एसडीएम दिग्विजय सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...