धनबाद, मार्च 20 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। ओ दर्जी सी में दे निसान, मैं खाटू जाना जी...फागुन का नजारा है, आई है खाटू से चिट्टियां, श्याम बाबा ने बुलाया है...आदि भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे, नाचते रहे। अवसर था श्री श्याम बाल मंडल गोविंदपुर द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित श्याम फाल्गुन महोत्सव का। जिसमें पहले दिन भजन, कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कीर्तन में धनबाद के सुप्रसिद्ध गायकार जॉली चावड़ा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल थे। आयोजन को सफल बनाने में बाल मंडल के अध्यक्ष सौरभ बजाज, सचिव कुणाल केजरीवाल, विजय संघी, मनमीत गुप्ता, हर्ष हेलीवाल, गिरिराज तापड़िया, साहिल सरिया, विक्की केजरीवाल, रितेश केजरीवाल, अंकित बज...