अमरोहा, सितम्बर 28 -- आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर गजरौला में पुलिस अलर्ट मोड पर है। सीओ अंजलि कटारिया व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने पैदल मार्च निकाला। वहीं मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। पुलिस टीमों ने शहर व ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ा दी। लोगों से आगामी त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। शनिवार सुबह भी पुलिस शहर व ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों पर तैनात रही। वहीं सीओ व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ मार्च किया। मोहरका पट्टी समेत कई गांवों में मार्च कर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...