जौनपुर, सितम्बर 29 -- मछलीशहर। नगर के कोतवाली मोहल्ला निवासी सीरत कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान के आवास पर मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित समाज के ज़िम्मेदार लोगों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इसमें आई लव मोहम्मद मामले को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम ने कहा कि नौजवान अपने किसी भी कार्य से मुल्क के माहौल को खराब न करें। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि उक्त नाम के बोर्ड, बैनर बिल्कुल न लगाएं। यह बिल्कुल जायज़ नहीं है। ऐसे कार्य न करें जिससे माहौल खराब हो। इस मौके पर हाजी इमरान, शकील फरीदी, असजद सिद्दीकी, मुस्तफिज खान, जुबैर सभासद समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...