शामली, सितम्बर 23 -- कैराना। कानपुर में मिलादुन्नबी के अवसर पर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में तहसील में लोगों ने आई लव मुहम्मद के बैनरों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग की है। सोमवार को मजदूर बेरोजगार एकता मंच के शामली जिलाध्यक्ष अब्दुल वाजिद सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील में पहुंचे। जहां उन्होंने पिछले दिनों कानपुर में मुस्लिमों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में आई लव मुहम्मद के बैनरो के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा है कि मिलादुन्नबी के मौके पर आई लव मुहम्मद का बैनर लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जो संविधान के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का स्पष्ट उल्लं...