प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज, संवाददाता। बाघंबरी क्षेत्र श्रीरामलीला कमेटी के तुलसी पार्क स्थित रामलीला मंचन स्थल पर राजा दशरथ ऋषियों व मुनियों संग राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का विवाह कराने के लिए जनकपुर प्रस्थान करते हैं। संगीतमयी प्रस्तुति होती है आई रे बारात जनक जी के द्वारे और आतुर निगाहों से बारात को आते देख राजा जनक प्रजा संग पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत करने लगते हैं। बारात जनकपुर पहुंची तो हर कोई एकटक राम सहित सभी भाइयों को निहारता रहा, तिलक लगाकर, पांव धुलकर आरती उतारी गई। राजा जनक रानी संग एक-एक कर सभी भाइयों को विवाह मंडप तक लेकर जाते हैं और आसन ग्रहण कराते हैं। तभी शतानंद राजा जनक से कहते हैं, राजकुमारी सीता को मंडप में बुलाइए। फिर संगीतमयी प्रस्तुति 'गाओ री प्रभु मंगल गाओ री होती है। विवाह की रस्म निभाई जाती है। चारों ...