बदायूं, अप्रैल 16 -- वाहन के चेसिस में आई और ओ दर्ज है तो उसकी जांच की जाएगी। इस संबंध में परिवहन अधिकारियों की ओर से फरमान जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि चेसिस में आई और ओ अंकित होने से भ्रम की स्थिति बनती है। परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के साथ-साथ केंद्रीय मोटर यान नियमावली के तहत बने नियमों के पालन कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग कर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। परिवहन विभाग द्वारा जारी एक फरमान में कहा गया है कि प्रवर्तन से संबंधित अफसर वाहन चेकिंग के दौरान जिन वाहनों के चेसिस में आई और ओ दर्ज मिले तो इसकी बारीकी से जांच करें और कहीं भी किसी प्रकार की अगर गड़बड़ी प्रदर्शित होती है तो कार्रवाई भी करें। यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति ने बताया कि ...