गिरडीह, सितम्बर 13 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। तेलोडीह के गांधी मैदान में होनेवाला अल्हाज डॉ. आई अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 सितंबर को खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू करेंगे । टूर्नामेंट को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। तैयारी को लेकर गुरुवार को पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दर्शकों की बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, खिलाड़ियों के प्रवेश द्वार, फर्स्ट एड की उपलब्धता और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चूंकि यह टूर्नामेंट बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करता है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाएंगे। दर्शकों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक व्यव...