हजारीबाग, नवम्बर 21 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी के एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया। शिविर की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने रक्तदान कर की। कार्यक्रम के दौरान कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि रक्तदान सिर्फ मानव सेवा नहीं, बल्कि मानवता का सबसे बड़ा उत्सव है। शिविर की सराहना करते हुए कुलपति प्रो पीके नायक ने भी कहा कि रक्तदान जैसे प्रयास युवाओं में सामाजिक जागरूकता को बढ़ाते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय ऐस...