देवघर, मई 9 -- देवघर। सदर अस्पताल देवघर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अहम पहल की है। अस्पताल की आधारभूत संरचना और चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी की पहल पर भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता और कनीय अभियंता ने सदर अस्पताल पहुंचकर विभिन्न भवनों और वार्डों का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन और अस्पताल के प्रशासनिक कार्य देख रहे डॉ. शरद कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और वार्डों की अवस्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। फिलहाल सदर अस्पताल में केवल पांच आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। इस संख्या को बढ़ाकर दस करन...