भभुआ, अक्टूबर 15 -- (पेज तीन) भभुआ। आईसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के अलावा जीविका दीदी द्वारा विभिन्न प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सेविका द्वारा जहां रंगोली, शपथ ग्रहण, रैली, स्लोगन लेखन आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। वहीं जीविका दीदी ने भी उक्त कार्यक्रमों के अलावा रैली निकाल मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वोटरों को जागरूक किया गया। फोटो- 15 अक्टूबर भभुआ- 00 कैप्शन- समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते डीएम सुनील कुमार व अन्य। एनडीए ने नामांकन की शुरू की तैयारी भगवानपुर। प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए प्रत्याशी के रूप में मो. जमा खां 18 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जनता दल...