सहारनपुर, अगस्त 28 -- मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियो एवं महिला कल्याण विभाग में चयनित 15 फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यकम का लोकभवन से सीधा प्रसारण हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में अतिथिगण द्वारा जनपद सहारनपुर की 35 महिला अभ्यर्थी मुख्य सेविका पद पर उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित महिला अभ्यर्थियों को आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम द्वारा आईसीडीएस विभाग की ओर से नव-नियुक्त मुख्य सेविकाओं को ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि कि सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्...