भभुआ, दिसम्बर 24 -- भभुआ। आईसीडीएस के जिला कार्यालय में पदस्थापित लिपिक राकेश कुमार सिन्हा का आकस्मिक निधन पटना में बुधवार की सुबह हो गया। इसकी खबर मिलते ही कर्मी शोक में डूब गए। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शाम 4:30 बजे समाहरणालय परिसर के बरामदा में शोकसभा आयोजित हुई, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में अधिकारी और कर्मी भाग लिए। खाता से 55 हजार गायब होने का दिया आवेदन भभुआ। बेलांव के बैंक उपभोक्ता के खाता से 55620 रुपए उड़ा लिए गए। इस आशय का आवेदन पीड़ित द्वारा बुधवार को साइबर थाना में दिया गया। बेलांव थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान के पुत्र ऋतुराज कुमार ने बताया उसके खाता से ऑटो डेबिट हो गया है। बैंक में जब जांच करायी तो मेरे खाता में 55620 रुपए नहीं थे। उसने आवेदन के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है। ...