भभुआ, अगस्त 7 -- भभुआ। आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी ने गुरुवार को कैमूर में पदभार ग्रहण किया। प्रभारी डीपीओ कुमारी सरिता रानी ने नवागत डीपीओ को प्रभार सौंपा। नवागत डीपीओ इससे पहले मुंगेर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी थी। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं को हर लाभुकों तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। फोटो-07 अगस्त भभुआ- 12 कैप्शन- कलेक्ट्रेट स्थित आईसीडीएस कार्यालय में गुरुवार को पदभार ग्रहण करतीं नवागत डीपीओ रेखा कुमारी। सड़क पर यात्री वाहन खड़ा कर रहे चालक रामपुर। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में वाहन स्टैंड नहीं है। इस कारण चालक अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर यात्रियों को उसमें बैठाने व उतारने का काम कर रहे हैं। इससे जाम लगता है और दुर्घटना होने की आशं...