देवघर, मार्च 3 -- करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र में आईसीटी लैब एवं विभाग के अन्य कार्यों को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने जानकारी दिया कि आईसीटी लैब इंस्ट्रक्टर एवं संकुल साधन सेवी का समीक्षा बैठक सोमवार को निर्धारित है l बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र में पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर लगाया गया है, उनको छोड़कर सभी शिक्षक एवं संकुल साधन सेवी बैठक में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहें l ताकि विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जा सके l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...