कटिहार, दिसम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डिजिटल शिक्षा को कागजों से निकालकर जमीन पर उतारने के लिए शिक्षा विभाग ने कटिहार जिले में सख्त रुख अपनाया है। जिले के सरकारी स्कूलों में स्थापित आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासरूम अगर नियमित रूप से संचालित नहीं हुए, तो संबंधित विद्यालय प्रशासन और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई तय है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के निर्देश पर अब इन लैब और कक्षाओं की रोजाना गतिविधियों की निगरानी ट्रैकर सिस्टम से की जाएगी। जिले के हजारों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को कंप्यूटर साक्षर बनाने और आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की गई है। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों को कंप्यूटर, इंटरनेट, ऑडियो-वीडियो शिक्षण सामग्री और इंटरएक्टिव तरीकों से...