देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। जेसीईआरटी रांची के निर्देशानुसार डायट देवघर के संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह द्वारा जिले के माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी प्रयोगशालाओं की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर एक महत्वपूर्ण शोध कार्य प्रारंभ किया गया है। इस शोध कार्यक्रम अंतर्गत उन्होंने सारवां प्रखंड के आदर्श प्लस टू विद्यालय सारवां के छात्रों, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक से संवाद स्थापित कर मैदानी आंकड़े एवं सूचनाएं एकत्रित की। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी की वर्तमान स्थिति, उपयोगिता एवं प्रभाव का समग्र अध्ययन किया जा सके। यह आंकड़ा आगे चलकर देवघर जिले के सभी प्रखंडों से भी संकलित किया जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार ने डायट संकाय सदस्य के इस शैक्षणिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आईसीटी आज की शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न एवं ...