शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। आईसीएसई बोर्ड का कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड रिजल्ट बुधवार को 11 बजे जारी किया जाएगा। आईसीएसई बोर्ड के शहर में 10 वीं के कुल 142 विद्यार्थी व 12वीं कक्षा के 117 विद्यार्थियों पंजीकृत हैं। आईसीएसई बोर्ड के शहर में कुल 2 स्कूल संचालित है, इसमें होली एंजिल्स में दोनों कक्षाओं को मिलकर 162 परीक्षार्थी व जोन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुल 97 विद्यार्थी हैं। इस वर्ष आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित हुई। रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी काफी उत्सुक है, विद्यार्थियों को पूर्ण विश्वास है कि उनका परीक्षाफल बेहतर आयेगा। रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अनुक्रमांक नंबर की जरूरत पड़ेगी।

हिंदी ...