पटना, दिसम्बर 16 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पटना स्थित पूर्वी अनुसंधान परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न अंग है। स्वच्छ कार्यस्थल को बेहतर बनाने के साथ कार्यक्षमता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी कर्मियों से व्यक्तिगत, संस्थागत एवं सामाजिक स्तर पर स्वच्छता अपनाने की अपील की। स्वच्छता पखवाड़ा 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया है। इस दौरान संस्थान एवं इसके अधीनस्थ केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, किसान दिवस, कार्यशालाएं, पौधरोपण, सार्वजनिक स्थलों...