भागलपुर, अप्रैल 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। यह सभा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में आयोजित की गई थी। सभा में शहर के सभी प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने एकत्र होकर कैंडल जलाया और दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में विशेष रूप से मारे गए चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी को याद किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, विवेक गुप्ता, सीए गौरव केडिया, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए कमल किशोर, सीए प्रेम कुमार रूंगटा, सीए अतुल केडिया, सीए सुमन ढांढनिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...