प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। तीन फरवरी से चल रहा यह भंडरा 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुम्भ नगरी में आईसीएआई का शिविर सेक्टर 23 में स्थित है, जहां रोज सुबह 11 बजे से भंडारे चलता है। संस्था की ओर से चेयरमैन सीए गौरव मिश्रा, वाइस चेयरमैन सीए सुशील कुमार शुक्ला, सचिव सीए राजेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सीए शुभम अग्रवाल, सीए निधि अग्रवाल सीए छात्र प्रयागराज संग की अध्यक्षा, पूर्व चेयरमैन सीए सचिन अग्रवाल समेत पूरी टीम इस सेवा में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...