बदायूं, मई 20 -- जिले में गर्मी के मौसम में आईसक्रीम से लेकर पेय पदार्थों में मिलावटखोरी चल रही है। बढ़ती गर्मी के मौसम में उपभोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थों जैसे पेयजल, शीतल पेय, स्ट्रिंग, एनर्जी ड्रिंक एवं आइसक्रीम व आइसकैंडी इत्यादि आम जनमानस को मिलावटी सप्लाई की जा रही है। आम जनमानस तक मिलावटखोरी का माल न पहुंचे इसके लिए अभियान चलाकर सैंपल लिये गये हैं। सोमवार को जिले में सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मिलावटखोरी रोकने को छापामार अभियान चलाया गया। जिसमें आठ खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 10 खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थों के नमूने भरकर राजकीय प्रयोगशाला को जांच को भेजे हैं। सीएल यादव ने बताया कि आठ प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने लिए गए हैं। जिसमें अलापुर में सलमा...