दरभंगा, जून 8 -- दरभंगा। दोनार-अललपट्टी मुख्य रोड पर डॉ. स्मृति स्पर्श आईवीएफ एंड फर्टिलिटी सेंटर का विधिवत उद्घाटन शनिवार को हुआ। इसका मुख्य कार्यालय पटना में है। बिहार में यह तीसरा सेंटर है, जहां आईवीएफ से जुड़े संपूर्ण कार्य होंगे। दरभंगा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री मदन सहनी, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, हरि सहनी सहित विधायक प्रो. विनय चौधरी ने किया। मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, लनामिवि के पूर्व कुलपति डॉ. एसपी सिंह, सारण के आयुक्त राजीव रौशन आदि थे। कार्यक्रम में मधुबनी से आए दंपति ने कहा कि 15 वर्षों से बच्चे की आस थी। इसे डॉ. स्मृति स्पर्श ने अपने िचिकत्सा से पूरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...