सीवान, मार्च 9 -- सीवान। शहर के नयी पीएसएस से जुड़े 11 केभी टाउन-1 फीडर में सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 01 घंटे बिजली बंद रहेगी। वहीं 11 केभी टाउन-2 फीडर को दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक 02 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। 11 केभी आईबी फीडर में सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक 09 घंटे बिजली बंद रहेगी। जबकि 11 केभी इमरजेंसी फीडर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 03 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। बिजली कटौती का समय - हॉस्पिटल फीडर: सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (09 घंटे) - बलेथा फीडर: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (01 घंटा) - माहपुर फीडर: सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक (01 घंटा) - टाउन-1 फीडर: सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक (01 घंटा) - टाउन-2 फीडर: दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक (02 घंटे) - आईबी फीडर: सुबह 09:00 बजे से शाम 05:...