लखनऊ, अक्टूबर 6 -- बिजनौर पुलिस ने रविवार को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ऑनलाइन परीक्षा में पहुंचे साल्वर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। एडमिट कार्ड में धुंधली फोटो लगने होने पर भौनवाल स्कूल आफ इंजीनियरिंग परीक्षा केंद्र के कक्ष निरीक्षक को आशंका हुई थी। तफ्तीश में फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह 11:30 से परीक्षा का आयोजन केंद्र पर था। परीक्षा एक घंटे की थी। एडमिट कार्ड की फोटो में अंतर पाए जाने पर आशंका हुई थी। इसके बाद पूछताछ हुई तो पता चला कि पकड़ा गया अभिषेक साल्वर है। वह बिहार के पटना का रहने वाला है। उसने बताया कि वह पटना निवासी आदित्य गौरव के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा केंद्र के बीसीओ शैलेंद्र बाजपेयी की तहरीर पर अभिषेक और आदित्य गौरव दो...