पटना, अक्टूबर 29 -- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 की रिक्तियों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका फायदा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को होगा। अब 10277 रिक्त पदों की बजाए 13533 पदों पर भर्ती होगी। आईबीपीएस ने 2837 रिक्तियां बढ़ा दी है। आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सबसे अधिक वृद्धि यूपी में हुई है। यहां 1315 से बढ़ाकर 2346 पद कर दिए गए हैं। जबकि, बिहार में 308 से बढ़ाकर 748 और राजस्थान में 328 से बढ़ाकर 394 रिक्तियां कर दी गई हैं। एक तरफ यूपी, बिहार और राजस्थान में वैकेंसी बढ़ी है, तो दूसरी ओर दिल्ली में कटौती की गई है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4-5 अक्तूबर 2025 को किया गया था, जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अधिसूचना में जारी शेड्यूल के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स क...