नोएडा, अप्रैल 6 -- नोएडा। ऑटो से उतरकर चालक को किराया दे रहे व्यक्ति का आईफोन लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा भी किया पर वे भागने में सफल रहे। सेक्टर-63 पुलिस को दी शिकायत में मेरठ के दौराला निवासी विभोर वर्मा ने बताया कि बीते दिनों रात नौ बजे के करीब वह इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन ऑटो से आए। ऑटो से उतरकर विभोर जब चालक को किराया दे रहे थे तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसका आईफोन लूट ले गए। बदमाशों ने इस दौरान शिकायतकर्ता को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। बाइक की गति तेज होने के कारण विभोर बदमाशों की मोटरसाइकिल का नंबर और उनका चेहरा नहीं देख सके। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज...