आगरा, सितम्बर 19 -- जिस शहर में शुक्रवार को सिनेमा घरों पर नई रिलीज को लेकर पब्लिक जमा होती थी। समय के बदलाव को देखिए, अब मोबाइल दुकानों पर ऐसे हुजूम होते हैं। शुक्रवार को आईफोन के नवीनतम उत्पादों की बिक्री संजय प्लेस स्थित शोरूम पर की गई। स्टोर मैनेजर रोहित सिंह के अनुसार आठ घंटे के अंदर 55 लोगों ने अपने पसंदीदा उत्पाद को औपचारिकताओं के बाद ग्रहण कर लिया था। उनके चेहरे पर खुशी देखते बनती थी। शोरूम पर लोगों की आवाजाही ने आगंतुकों में उत्सुकता पैदा की। उनको समझ नहीं आ रहा था कि अमुक स्टोर पर भीड़ क्यों है। गजब की सजावट भी है। पूछताछ पर पता चला कि युवाओं की पसंद के उत्पाद की बिक्री शुरू हो रही है। आईफोन 17 सीरीज की लांचिंग की घोषणा नौ सितंबर को की गई थी। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर शामिल हैं। प्री ...