बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- आईफोन नहीं मिला तो युवक ने जहर खा दी जान बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेतरपुर गांव में एक युवक ने आईफोन नहीं मिलने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। युवक पिछले कई दिनों से आईफोन दिलाने के लिए अपने माता-पिता पर दबाव बना रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर युवक अपने दोस्त को वीडियो कॉल कर जहर खाने की सूचना दी। यह बात युवक के दोस्त ने उसके घर जाकर उसके माता-पिता को बताया। माता-पिता ने युवक की खोजबीन की तो युवक अपने घर के ऊपरी तल्ले पर किचेन में बैठकर जहर खा लिया था और आराम से मोबाइल देख रहा था। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए बरबीघा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जयरामपुर थाना प्रभारी पीयूष क...