देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमत्ता मोहल्ला में बुधवार दोपहर मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार मामूली कहा-सुनी के बीच एक युवक ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में 16 वर्षीय साजन कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गंभीर रूप से घायल साजन को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों के अनुसार, धनतेरस के अवसर पर साजन ने आईफोन खरीदा था। उसी फोन को लेकर उसके परिचित अजीत कुमार यादव के साथ विवाद चल रहा था। बताया कि बुधवार को अजीत ने फोन कर साजन को सुनसान जगह पर बुलाया और वहां आईफोन छीनने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर अजीत ने चाकू से वार कर दिया। साजन के हाथ, पेट व पीठ...