लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) एमओएच भारत सरकार ने यूपी फार्मेसी काउंसिल लखनऊ में उप्र. फार्मेसी काउंसिल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी उप्र. फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संदीप बडोला ने दी। संदीप ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य राज्य के पंजीकृत फार्मासिस्टों के बीच नेशनल फॉर्मुलरी ऑफ इंडिया (एनएफआई) के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस एमओयू के माध्यम से राज्य के पंजीकृत फार्मासिस्ट दवाओं के तर्क संगत उपयोग, मरीजों में प्रतिकूल घटनाओं की रोकथाम और अंततः मरीज की सुरक्षा को बढ़ावा देने के बारे में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाएंगे। दोनों संगठन राज्य भर में सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध ह...