नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीए (डिजास्टर मैनेजमेंट) प्रोग्राम में दाखिले के लिए अब 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में आवेदन के इच्छुक छात्रों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। दाखिले लास्ट क्वालीफाइंग एग्जाम की मेरिट पर होंगे। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस इन डिजास्टर मैनेजमेंट में उपलब्ध है और कुल सीटें साठ हैं। सेंटर निदेशक प्रो. अमरजीत कौर के मुताबिक यह प्रोग्राम वीकेंड मोड में है और नियमित कक्षाएं शनिवार और रविवार को लगती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...