बागपत, मई 28 -- इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा 9 व 10 के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों नें खूब आनंद लिया। इस दौरान विद्यार्थियों में एक अलग ही उत्साह और मस्ती दिखाई दी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों नें संगीत के साथ पूल में नृत्य किया। पार्टी के दौरान छात्रों ने स्विमिंग पूल में खेल खेला, तैराकी की और अपने दोस्तों के साथ मस्ती की। विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पार्टी में भाग लिया और छात्रों को समर्थन प्रदान किया। इस दौरान सुरेश, अमित, प्रियांशी, दीपा, विजया श्री, विपिन कुमार, राजकुमार, कपिल, रोहित व राधे का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...