सहारनपुर, अप्रैल 23 -- सहारनपुर। सिविल सेवा परीक्षा में सहारनपुर में एक किसान की बेटी ने छठवीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि कोमल ने वर्ष 2024 में 474वीं पायी थी और उन्हें आईपीएस कैडर अलॉट हुआ था। वर्तमान में वह हैदराबाद पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में आइपीएस की ट्रेनिंग कर रही है। बेटी के इस बड़ी उपलब्धि से उनके घर से लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। सहारनपुर में नकुड़ के गांव नठौडी के किसान परिवार में जन्मीं कोमल एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। रणवीर एक किसान है, जबकि उनकी पत्नी पदमा पुनिया गृहणी है। हालांकि दोनों पति-पत्नी पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद स्वयं नौकरी नहीं करके अपने बच्चों को शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रीत किया। कोमल ने पिछले वर्ष 274वीं हासिल कर आईपीएस कैडर पाया था। इस बार उन्होंने पुन: प्रयास में आईएएस कैडर में बड़ी स...