लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ। वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी के.सत्यनारायण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। के. सत्यनारायण इस समय एडीजी ट्रैफिक पद पर तैनात है। उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2027 अक्तूबर में होनी है पर उन्होंने दो साल पहले ही सेवानिवृत्ति के लिए पत्र भेज दिया है। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले के. सत्यनारायण के इस कदम की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक उन्होंने निजी कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...