लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता वर्ष 2019 से 2025 के बीच लैंड पोर्टस अथारिटी ऑफ इंडिया में क्रेन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर तैनात आईपीएस आदित्य मिश्र के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार का एक पत्र उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया है। आदित्य मिश्र इस समय फायर विभाग के पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात हैं। वह चार महीने पहले ही प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। उनके खिलाफ किस वजह से यह जांच के आदेश हुए हैं, इस बारे में पुलिस मुख्यालय का कोई अधिकारी नहीं बोल रहा है। सिर्फ इतना ही बताया जा रहा है कि आदित्य के खिलाफ जांच संबंधी एक पत्र पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...