नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका इलाके में एक शख्स से जालसाजों ने उसके आईपीएस अफसर मित्र के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को भी आईपीएस अफसर बताया था। द्वारका साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित चंदन कपूर परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-9 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके पास एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने बताया कि उसे उनका नंबर उनके आईपीएस मित्र अनिल प्रथम ने दिया है। मित्र का नाम सुनते ही पीड़ित ठग के झांसे में आ गया। ठग ने खुद का परिचय आईपीएस अफसर के तौर पर दिया। उसने बताया कि दिल्ली में उसकी पोस्टिंग हैं। अब जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर हो गया है। वह अपने घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचना चाहता है। आईपीएस अनिल प्रथम से बात कर...