मुजफ्फर नगर, मई 1 -- तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीरनगर के जंगल मे बाग मे बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले चार युवकों को तितावी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। पकड़े गये युवको के पास से आईपीएल मैच मे ऑनलाइन सट्टेबाजी मे प्रयुक्त चार मोबाइल बरामद हुए है। जिनमे कैराना के भी कुछ आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वाले बुकी के संपर्क मिले है। पुलिस उनकी भी तलाश में जुट गई है। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शाम के समय अमीरनगर के जंगल मे बाग मे तितावी पुलिस ने धरपकड़ करते हुए चार युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गये चारो युवक तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जामिन अब्बास,आरिफ अब्बास,आबाद उर्फ टाची, फरमान है। तितावी पुलिस ने पकड़े गये युवको के मोबाइल फोन कब्जे मे लेकर जांच की तो उसमें कैराना व बुढाना के कुछ बुकी जो कि आईपीएल के मैचों में ब...