वाराणसी, अप्रैल 30 -- वाराणसी, हिटी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन- 2025 में सट्टा लगवाने वाले सात लोगों को लंका थाने की पुलिस ने मंगलवार को छित्तूपुर के एक मकान से गिरफ्तार किया। आरोपियों में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के शकरकंद गली निवासी विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपू सिन्हा, भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी निवासी विकास सोनकर, दीपक केसरी, संजय कुमार और ज़क्खा बजरडीहा के विष्णु सेठ शामिल हैं। मकान आरोपी विश्वजीत सिन्हा का है। पुलिस ने मौके से आठ स्मार्टफोन, दो मोबाइल, दो कैलकुलेटर और दो नोट बुक बरामद किया है। आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जांच करवाई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह मैचों में दो प्रकार से सट्टा लगवाते थे। पहला हर मैच में खिलाड़ियों और रनों पर और दूसरी टीम पर बाजी लगती थी। सभी कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच...