मेरठ, मई 4 -- मेरठ/मवाना, हिटी। थाना पुलिस ने शुक्रवार रात आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से संपर्क कर उनकी रकम सट्टे में लगाते थे। मौके से एक टीवी, छह मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान भी जब्त किया गया है। कुछ दिन पहले ही मवाना पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। एसएचओ मवाना विशाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला हीरालाल निवासी राशिद पुत्र शमशुद्दीन के मकान पर आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस ने छापा मारा और सट्टा लगाते सात लोगों को पकड़ा। इसमें मोहल्ला हीरालाल निवासी सलमान व शहजाद के अलावा मोहल्ला तिहाई निवासी नवेद, शमशाद, मखदूमपुर अड्डा निवासी जुनैद, शादाब, एहतेशाम शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स...