नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय अमित अरोड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर अमित दहिया की टीम को विजय विहार स्थित फ्लैट में ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना मिली थी। इस पर शनिवार को फ्लैट पर छापा मारकर अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अमित ने छह माह पहले ही यह फ्लैट किराए पर लिया था। उसने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी ऐप की फ्रेंजाइची ली हुई थी। वह जान पहचान के लोगों से ही दांव लगवाता था। अब पुलिस ऐप की जानकारी हासिल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...