आरा, दिसम्बर 28 -- -पांच टीमों ने लिया भाग, आनर टाइटंस जीता बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड के वरूणा खेल मैदान में रविवार को फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इसमें कुल पांच टीमों ने भाग लिया। आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन लगा क्रिकेटरों का चयन किया गया। फाइनल में आनर सुपर जॉइंट्स और आनर टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ। आनर जॉइंट्स के कैप्टन अखिलेश सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 ओवर के मैच में टीम मात्र 63 रन बना कर ऑल आउट हो गई। ज़वाब में आनर टाइटंस के कैप्टन सुनील कुमार ने आठ विकेटों से आसानी से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट जड्डू बिहिया और मैन ऑफ द मैच सिद्धू रहे। अंपायर की भूमिका में शिक्षक संतोष मिश्रा (बिहिया), मुन्ना कुमार (फिनगी) रहे। इसमें उत्तम सिंह, नागेश्वर सिंह (गुड्डन सिंह) ,सुनील सिंह ,पप्पू सिंह सहित कई थे। ...