हरदोई, मार्च 26 -- बेनीगंज। कोथावां विकास खंड के जनिगांव में किसान खेत पाठशाला मंगलवार को समापन हुआ। पाठशाला संचालक रुपेश कुमार सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने विभिन्न जानकारियां दीं। किसानों से कहा कि खेत में शत्रु कीटों एवं मित्र कीटों को पहचानें। यदि फसल में मित्र कीट उपस्थित हों तो रासायनिक कीटनाशक के उपयोग से बचें। शैलेश कुमार वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने एक किसान के माध्यम से रासायनिक कीटनाशक का छिड़काव करते समय डेमो के तौर पर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट (पीपीई किट) पहनाकर उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया। संग्रह निदेशालय के लखनऊ स्थित रीजनल सेंट्रल आईपीएम सेंटर के प्रभारी डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, वैज्ञानिक डॉ. गोपाल सिंह ने किसानों को आईपीएम किट वितरित की। सतीश सिंह, सुरेश सिंह, गौतम सिंह आदि प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे।

हिंदी ह...