हरदोई, जून 2 -- हरदोई। इंस्टाग्राम आईडी से महिला की आईडी को हैक कर उसकी फोटो वायरल के मामले में पुलिस ने बुलंदशहर के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक वाहिद अहमद ने बताया कि 10 मई 2025 को साइबर थाना पर एक महिला ने तहरीर दी थी। आरोप था कि बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के करोठी निवासी मोनू उर्फ मुकुल चौधरी ने उसकी आईडी को अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हैक कर लिया है। उसकी फोटो वायरल कर दी है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को मोनू ऊर्फ मुकुल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक संतोष कैथल भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...