रांची, अगस्त 10 -- रांची, संवाददाता। आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों की राष्ट्रीय संस्था ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को रांची में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन बैंक अधिकारियों की लंबित मांगों को लेकर चल रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल अभियान का हिस्सा है। यह धरना मेन रोड इकरा मस्जिद स्थित मुख्य शाखा के समक्ष आयोजित होगा। इनकी मुख्य मांगों में आईडीबीआई बैंक को पूर्ण रूप से निजीकरण से बचाना, समान कार्य के लिए समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, संवर्गीय वेतन संशोधन, मानव संसाधन की कमी को पूरा करना आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...