रिषिकेष, जनवरी 29 -- आईडीपीएल स्थित केंद्रीय विद्यालय में नए प्रवेश पर रोक लगाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने तहसील में प्रदर्शन किया और नए प्रवेश किए जाने की गुहार लगाई। बुधवार को आईडीपीएल में निवासरत सैनिकों के परिजनों और आम नागरिकों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उसके पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल ग्राउंड में केंद्रीय विद्यालय स्थित है, जिसमें अब नए सत्र में प्रवेश के लिए रोक लगा दी गई है, जबकि इस विद्यालय में सैनिक और अन्य परिवारों के बच्चों का प्रवेश लिया जाता था। ऐसे में भारत सरकार सैनिक परिवारों के अधिकारों का हनन कर रही है, जो गलत है। एक तरफ प्रदेश के सैनिक देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं, दूसरी तरफ सैनिकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है, जो निंदनीय है। साथ ही गरीब तबके...